उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में दी जाएगी, अनिवार्य सेवानिवृति,,,,
प्रदेश में दायित्व निर्वहन से कन्नी काटने वाले कार्मिकों सरकार के निशाने पर हैं। ऐसे कार्मिकों को चिह्नित कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए।
पुष्कर सिंह धामी सरकार के शीर्ष एजेंडे पर सुशासन रहा है। सरकारी विभागों को सरलीकरण से समाधान का मंत्र स्वयं मुख्यमंत्री धामी देते रहे हैं। सरकार की इस प्राथमिकता को धरातल पर उतारने में बाधा बन रहे कार्मिकों पर शिकंजा कसा जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में सुशासन से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी ली।









