उत्तराखण्ड
“वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर कांग्रेस ने किए बीजेपी पर सवाल खड़े ।
रिपोर्ट – अमित चौधरी
हल्द्वानी- वन नेशन वन इलेक्शन को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस, केंद्र सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध कर रही है उत्तराखंड में जहाँ बीजेपी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है तो वही कांग्रेस के नेता वन नेशन वन इलेक्शन कराने के लिए इसको केन्द्र की बीजेपी सरकार के द्वारा देश की सत्ता को हमेशा के लिए कब्जाने की साजिश बता रही है वही वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा मंत्री, ललित जोशी का कहना है कि “वन नेशन वन इलेक्शन” का निर्णय बीजेपी की सत्ता पर स्थायी नियंत्रण पाने की कोशिश है। उनका आरोप है कि यह कदम लोकतंत्र को कमजोर कर सकता है और राज्यों की स्वायत्तता को प्रभावित कर सकता है। कांग्रेस इसे एक राजनीतिक रणनीति मानती है, जिसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को एकरूपित करना है, जिससे विपक्षी दलों की स्थिति और भी कमजोर हो सकती है। इस विषय पर कांग्रेस का विरोध जारी है। क्योंकि देश मे “वन नेशन वन इलेक्शन” कराना सम्भव ही नही है ।