उत्तराखण्ड
शान्तिपुरी नम्बर 4 व सूर्यनगर के बीच गौला नदी पर पुल निर्माण शुरू वर्षों पुरानी मांग पूरी।
रिपोर्टःमदन मधुकर
- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से क्षेत्र की वर्षों पुरानी माँग पूरी
- सूर्यनगर तथा आसपास क्षेत्रों में खुशी का माहौल, विकास को लगेंगे पंख
वरिष्ठ समाजसेवी दीपक देव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंत्री से मुलाकात कर जताया आभार
लालकुआं ( नैनीताल ), वर्षों के संघर्ष के बाद आखिरकार शान्तिपुरी नम्बर 4 तथा सूर्यनगर के बीच गौला नदी पर मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सितारगंज क्षेत्र के विधायक सौरभ बहुगुणा के अथक प्रयासों के चलते ही यह सम्भव हो पाया है।
गौला नदी पर मोटर पुल निर्माण हो जाने पर निकट भविष्य में पंतनगर, किच्छा, शान्तिपुरी , विन्दुखत्ता, सूर्यनगर के साथ – साथ शक्तिफार्म व सितारगंज समेत आसपास के समूचे ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा । क्षेत्रभर के लोग लम्बे समय से पुल बनाने को लेकर संघर्ष करते आ रहे थे।
सूर्यनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी दीपक देव द्वारा पुल बनाने की मॉग को लेकर लगातार धरना, प्रदर्शन के अलावा सरकार को ज्ञापन प्रेषित किये जाते रहे ।
बीते वर्ष दीपक देव की अगुवाई में सूर्यनगर तथा शान्तिपुरी के लोगों का एक शिष्ट मण्डल सितारगंज के विधायक व राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिला और पुल निर्माण को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा था। तब मंत्री बहुगुणा ने शिष्टमण्डल को आश्वस्त किया था कि सालभर के भीतर पुल का निर्माण हर हाल में होगा।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की कड़ी मेहनत व सार्थक प्रयासों से अन्ततः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए गौला पर पुल निर्माण और धनराशि की स्वीकृति प्रदान करा कर वर्षों पुरानी माँग को पूरा किया । इतना ही नहीं सालभर से पहले ही सर्वे आदि के साथ ही करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया है।
समूचे क्षेत्र में पुल निर्माण को लेकर खुशी का माहौल है। ग्रामीणो को उम्मीद है कि अब क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों व कृषि कार्यों को गति मिलेगी और सूर्यनगर, शक्तिफार्म तथा सितारगंज का क्षेत्र सीधे पन्तनगर से जुड़ जायेगा। इससे क्षेत्र में चहुंमुखी विकास का सपना भी साकार होगा ।
गौला नदी पर मोटर पुल निर्माण की स्वीकृति व कार्य आरम्भ कराने पर क्षेत्रीय लोगों के एक शिष्टमंडल ने समाजसेवी दीपक देव के साथ मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की, उनका धन्यवाद किया तथा समस्त क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार जताया ।