उत्तर प्रदेश
उपभोक्ताओं को केन्द्रीय एवं राज्य अनुदान दोनों का मिलेगा लाभ।
यूपीनेडा लोगों को सोलर एनर्जी अपनाने के लिए कर रहा जागरूक
अयोध्या। जिले में सोलर सिटी के अन्तर्गत ऑन ग्रिड सोलर प्लांट के बारे में कैंप का उद्घाटन आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने शुभारंभ किया इस अवसर पर इंस्पेक्टर अयोध्या शाम सुंदर पांडे भी उपस्थिति रहे । कैंप आयोजन करके लोगों को किया जा रहा हैं जागरूक। लोगों को सोलर सिस्टम लगाने के महत्व को बताया और उसके लाभ के बारे बताया। इसको लगाने से बिजली की बचत होती है बिजली का बिल भी कम हो जाता हैं।नेडा परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पाण्डेय ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम योजना चलायी जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं के घरों की छत पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे वो बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे उनके बिजली की बिल में कमी आयेगी। इस बारे में यूपी नेडा द्वारा लोगों को सोलर एनर्जी के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ऑन ग्रिड सोलर रूफटॉप सिस्टम योजना में उपभोक्ता को केन्द्रीय एवं राज्य अनुदान दोनों का लाभ मिलेगा। केंद्र अनुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट संयंत्र पर अनुदान 14,588 रूपये प्रति किलोवाट हैं। 03 किलोवाट से अधिक 10 किलोवाट तक संयंत्रों पर 7,294 रूपये प्रति किलोवाट अनुदान अनुमोदित हैं। इसके अतिरिक्त राज्य अनुदान रुपये 15,000 प्रति किलोवाट अधिकतम 30 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।
संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्य अनुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्र अनुदान सम्बन्धित डिस्कॉम (विद्युत विभाग) द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। योजना का क्रियान्वयन राज्यों के विद्युत वितरण कंपनियों के द्वारा किया जा रहा हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। मौके पर वसुधा फाउंडेशन ,तन्यता, देबारती, जितेन्द्र मणि दिवेदी ( डायरेक्टर सोलेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अयोध्या ), श्रावण कुमार मिश्र ,नन्द कुमार,सन्दीप व आदि लोग उपस्थित रहें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे।
9044311888, 9044311777, 9044311666, 9044311555