उत्तराखण्ड
बालिकाओं को शारीरिक दक्षता के खेलों से जोडने की मुहिम लगातार जारी -कर्नाटक
अल्मोड़ा
महिलाओं के शारीरिक/मानसिक विकास हेतु उन्हें शारीरिक दक्षता के खेलों से जोडने का निरन्तर प्रयास वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा जारी रखा गया है । ताकि घरेलू कार्यो/शिक्षा के अतिरिक्त महिलायें/बालिकायें विभिन्न प्रकार के खेलों से जुड कर अपने शरीर को स्वस्थ्य एवं तंदुरूस्त बना कर अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सके ।
श्री कर्नाटक का मानना है कि खेल मानव जीवन के विकास ,शारीरिक दक्षता,तंदरूस्ती,मानसिक स्वस्थता का आधार हैं । महिलाओं/बालिकाओं के सर्वागीर्ण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ,खेलों द्वारा परिश्रम,मानसिक और शारीरिक स्वस्थ्यता,त्वरित निर्णय लेने की क्षमता आती है साथ ही टीम भावना के साथ कार्य करने का कौशल प्राप्त होता है । खेलों द्वारा आपसी प्रेम, साहस,अनुशासन,जोखिम उठाने जैसे गुणों का स्वभाव में स्वतः ही विकास हो जाता है ।
श्री कर्नाटक का कथन है कि खेल एक ओर जहां अनुशासन की सीख देता है वही दूसरी ओर स्वास्थ के दृष्टिकोण से भी इसके बहुत फायदे हैं । खेलों के माध्यम से हम स्वस्थ्य रहेंगे और स्वस्थ्य शरीर से जीवन की चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बनेंगे । उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता के खेलों से बालिकायें शारीरिक रूप से मजबूत होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता पिता व देश के गौरव को बढा सकती हैं । अतः शारीरिक दक्षता के खेलों में लगातार प्रतिभाग करना चाहिये ताकि व्यायाम,खेलकूद,मनोरंजन के द्वारा वे अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बना सकें । उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत उनके द्वारा विधानसभा अल्मोडा की प्रत्येक ग्राम सभाओं तथा विद्यालयों में क्रिकेट किट,वालीवाल,बैटमिन्टन किट का वितरण किया जा रहा है । ताकि प्रत्येक युवाओं/महिलाओं बालिकाओं को खेलों से जोडा जा सके ।
महिलाओं/बालिकाओं को शारीरिक दक्षता के खेलों से जोडने के प्रयास के तहत श्री कर्नाटक की सहयोगी टीम द्वारा उडियारी,मल्ला फलसीमा,चितई,टानी,खूंट,जोल स्वाड के ग्रामों की बालिकाओं को बैटमिन्टन व वालीवाल किट का वितरण किया गया । खेल सामग्री प्राप्त होने पर ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं में उत्सुकता दिखाई दी तथा उनके द्वारा खेल सामग्री की सराहना करते हुये श्री कर्नाटक के प्रति आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया गया कि उनके द्वारा अपनी सहयोगी टीम के माध्यम से उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करते हुये खेल सामग्री उपलब्ध करायी गयी । बालिकाओं ने खेलों में रूचि रखने तथा अपने शारीरिक/मानसिक विकास हेतु खेलों से जुडने व ग्राम सभा के अन्तर्गत अन्य महिलाओं/बालिकाओं को भी खेल से जोड़ने का पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सरिता,सुहानी सलाल,बसन्ती देबी,कविता काण्डपाल,हेमलता पंत,गिताजलि पंत,भूमिका बिष्ट,दीक्षा बिष्ट,ज्योत्सना बिष्ट,भावना प्रजापति,सुमन रावत,ज्योति बोरा,रिया रावत,नेहा बिष्ट,पूनम आर्या,माया जोशी,शोभा जोशी आदि सहित सहयोगी टीम उपस्थित थीं ।