उत्तराखण्ड
कोरोना केस उत्तराखंड में पकड़ रहे हैं रफ्तार, प्रदेशभर में आज मिले 23 कोविड पॉजिटिव
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 1241 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि छह जिलों में 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,462 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 88,844 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.09% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 14 नए मरीज मिले हैं. जबकि हरिद्वार में 3, पौड़ी और उधमसिंह नगर में 2-2, नैनीताल और टिहरी में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं.