उत्तराखण्ड
पार्षद बैठे धरने पर,,,,, तानाशाही का लगाया आरोप
हल्द्वानी। नगर निगम सभागार में अधिकारो का हनन रोकने, मानदेय दिए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर पार्षदों ने बैठक कर आपस में मंथन किया। यहां सभी पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के बाद सभी पार्षद नगर आयुक्त से मुलाकात करने पहुंचे लेकिन कक्ष में नगर आयुक्त के न मिलने से नाराज पार्षद वहीं धरने पर बैठ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर तानाशाही, मनमानी का आरोप लगाया। लगभग दो घंटे तक दफ्तर में हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंचे सहायक नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उचित कदम उठाने जाने की बात पर मामला शांत हुआ।
इस दौरान पार्षदों को आपने क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए सालाना 1 करोड़ का वित्तीय अधिकार के साथ उचित मानदेय दिए जाने की मांग रखी गई।
पार्षद प्रीति आर्या एवं मुकुल बल्यूटिया ने बोर्ड बैठक में पास प्रस्तावों में की जा रही हीलाहवाली पर तंज कसते हुए जल्द पार्षद संघ का गठन कर जनहित के मुद्दों पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान पार्षद बीना चौहान, निर्मला तिवाड़ी, चंद्रप्रकाश, मो. गुफरान, रोहित कुमार, बबली वर्मा तनुजा जोशी,शैलेन्द्र दानू, मुन्नी कश्यप, धर्मवीर शासक, सलीम सैफी, मनोज जोशी, हर गोविन्द रावत, जकारिया पठान, नदीम सैफी, रुक्मणि बिष्ट और नसरीन मौजूद रहीं।











