उत्तराखण्ड
क्या पूरी दुनिया का फेसबुक और इंस्टाग्राम हुआ हैक?
इस वक्त की बढ़ी खबर हम आपको बता रहे है, मेटा के कई platforms इस वक्त ठप्प पड़े हैं, जिसमें सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम शामिल है, कई यूजर्स फेसबुक से ख़ुद ब ख़ुद लॉगआउट हो जा रहें है, वहीं इंस्टाग्राम के कई फीचर्स में मानों जंग लग गया हो।
Meta की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं.
30 से 40 मिनट का वक्त बीत गया है, और अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के कई हिस्सों में बंद हैं. लोग X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उस पर लगातार शिकायत कर रहे हैं.
Downdetector के मुताबिक Meta की सर्विसेज इंडियन समय के हिसाब से रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं. मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही हैं. फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है.
Facebook की पेरेंट कंपनी Meta की तरफ से स्टेटमेंट आ गया है. कंपनी ने कहा है, ‘हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को फेसबुक सर्विसेज ऐक्सेस करने में मुश्किल हो रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं’
कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम के कॉमेन्ट सेक्शन काम नहीं कर रहा है तो कई यूजर्स ऐप भी ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि Facebook और Instagram की सर्विसेज ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में डाउन हैं.