खेल
क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का लिया फैसला फेंस मायूस।
दिल्ली-भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने फैसले का ऐलान किया है. शिखर धवन टीम में गब्बर के नाम से मशहूर थे. आईपीएल 2024 में वे पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते नजर आए थे, लेकिन चोट की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. शिखर धवन के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 269 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच हैं. उनके नाम 10867 रन हैं. धवन ने 16 मार्च, 2013 को अपने टेस्ट डेब्यू पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए मात्र 85 गेंदों पर टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज़ शतक बनाया था. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 23 शतक लगाए हैं, जिसमें से 17 वनडे और 6 टेस्ट में आए हैं. इतना ही नहीं उनके नाम 44 अर्धशतक भी हैं.
धवन ने 2013 और 2017 में लगातार दो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रतिष्ठित ‘गोल्डन बैट’ से भी नवाजा गया. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को ‘मिस्टर ICC’ का उपनाम भी दिया गया है. इसके अलावा धवन 2015 के वनडे विश्व कप में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.