उत्तराखण्ड
घर में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू,,,,,
हरिद्वार। घर में वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय मगरमच्छ गांव के एक घर में घुस गया। मगरमच्छ को देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन घर से निकलकर घर से बाहर की तरफ भागे। इस दौरान लगी भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बमुश्किल रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के लक्सर रेंज स्थित गिद्दावाली गांव में एक व्यक्ति के घर में विशालकाय मगरमच्छ घुस गया। गांव में मगरमच्छ की जानकारी मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। विशालकाय मगरमच्छ को काबू करने में वन विभाग टीम के पसीने छूट गए। गांव के लोगों की मदद से टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाल की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।











