उत्तराखण्ड
CRPF काठगोदाम के खिलाडियों ने फहराया अमेरिका में परचम,,,,,,
हल्द्वानी। वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीत कर वापस लौटे खिलाड़ियों का काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ अधिकारियों, जवानों खिलाड़ियों और नागरिकों ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया। सी.आर.पी.एफ. डीआईजी शंकर दत्त पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

अमेरिका के बर्मिघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित 21वें वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र काठगोदाम के चार खिलाड़ियों दिलीप कुमार मालव, अनिल शर्मा, महेंद्र यादव और अजय थंगचन ने कराटे टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया।
इस दौरान सहा. कमा. रवि कुमार सिकरवार, सहा. कमा.जोगेश कुमार, सूबेदार मेजर अशोक जोशी व अन्य अधिकारी शामिल रहे।











