उत्तराखण्ड
बग्वाई कौतिक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा।
बग्वालीपोखर -द्वाराहाट के बग्वालीपोखर में भैया दूज से लगने वाला मेला का शुभारंभ विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित कर किया गया मेले में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा उमा सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट विधानसभा के पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट रहे मेला समिति ने मिले छेत्र में पहुंचे हुए सभी मेलार्थियों व्यापारियों और सांस्कृतिक टीमों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए मेले का आगाज किया।
बता दें पूर्व में मेला एक दिवसीय हुआ करता था परंतु आज इस मेले का स्वरूप बढ़कर के तीन दिवसीय हो चुका है मेला मुख्य रूप से बग्वालीपोखर के भंडर गांव के गांव से प्रधान व थोकदार के घर से ध्वजा बताओ ढोल नगाड़ा मसक बीन ताशे और रणबांकुरे को लेकर के झोड़े गाते हुए लोग मेला स्थल तक पहुंचते हैं मेला स्थल जिसे पोखर का नाम दिया गया है यहां पर आकर कर मेलार्थी झोड़ा गायन करते हैं और एक दूसरे से गले मिलते मेले की बधाइयां देते और उसके बाद पहाड़ में बहुत प्रचलित मिठाई जलेबी का सेवन करते और अपने घरों को ले जाते यह परंपरा सदियों पुरानी चली आ रही ।
है मगर इस वर्ष मेला समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संस्कृति विभाग की टीम और विद्यालयों के बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है और आज कोविड काल के बाद यह पहला मेला क्षेत्र में लग रहा है इस पर भी लोगों को बहुत उत्सुकता देखने को मिली क्योंकि काफी लंबे समय के बाद ऐसे आयोजन क्षेत्र में पहली बार हुआ जिसका विशेषकर युवा मास बहुत उत्साहित नजर आ रहा था वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा सिंह बिष्ट ने कहा कि आज वर्तमान में मेलों का स्वरूप बदल गया है यूं तो मेले मिलन का काम करते हैं एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाने का नाम ही मिला है और कालांतर में इन मेंलों के माध्यम से एक दूसरों के साथ रिश्तेदारी जोड़ने का यह सुंदर मौके और पर हुआ करते थे मगर आज इन मेलों ने अपना स्वरूप बदल दिया है।
बदलते समय के साथ इन सब चीजों में बदलाव होना भी लाजमी है लेकिन सबसे बड़ी बात जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने यह कहा कि पहाड़ की नारी जो कि सबसे ऊपर है आज किसी भी क्षेत्र में नारी का स्थान सबसे ऊपर लिया जाता है चाहे हवा में उड़ने वाले जेट फाइटर उड़ाने वाले पायलट हो वह भी हमारी महिलाएं आज जेट फाइटर को उड़ा रही है और सदन के भीतर हमारी महिला प्रतिनिधि तमाम महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर के महिलाओं का मान बढ़ा रही हैं।
पूर्व विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर 2022 में अगर हमारी सरकार कांग्रेस की आती है तो इस मेले को हम राज की मेला घोषित करेंगे और प्रतिवर्ष इस मेले के लिए हम बजट की कोई कमी नहीं होने देंगे इन तमाम बातों को लेकर के आज इस मेले का आगाज हुआ और मेला कमेटी की ओर से सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया वही पत्रकारों को सम्मानित करने का काम मेला समिति ने किया।