उत्तराखण्ड
सड़क के बिना कठिन है डगर जिंदगी की,,,,,
पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री की घोषणा के 11 साल बाद भी मुनस्यारी का पातों गांव सड़क से नहीं जुड़ा है। यहां लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। किसी के बीमार पड़ने या घायल होने पर डोली या स्ट्रेचर पर रखकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। ऐसे ही मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को चट्टान से गिरकर घायल हुई महिला को स्ट्रेचर पर रखकर सड़क तक पहुंचाया।
सीमांत क्षेत्र के पातों गांव निवासी गोमती देवी (55) पत्नी खीम सिंह जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थीं। इसी बीच वह चट्टान से गिर कर घायल हो गईं। ग्रामीणों ने घायल महिला को स्ट्रेचर के सहारे करीब आठ किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। वहां से एंबुलेंस 108 की मदद से उन्हें सीएचसी मुनस्यारी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कंधा एवं जांघ की हड्डी में फ्रेक्चर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन हेली से उन्हें हल्द्वानी ले जाना चाहते थे लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।











