उत्तराखण्ड
अज्ञात युवक का शव,,,,,
हापुड़। सिंभावली (हापुड़)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के बाहरी छोर पर निर्माणाधीन पुलिया के पास खून से लथपथ एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के करीब एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया गया कि बक्सर गांव के मुख्य रास्ते की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह पुलिया के नीचे एक खून से लथपथ शव पड़ा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीओ वरुण मिश्रा और थानाध्यक्ष सुमित तोमर पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान युवक की गर्दन कटी हुई थी और कमर में कई जगह चाकू के निशान मिले हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं, अलग-अलग पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है। उधर, शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।











