उत्तराखण्ड
कृषि और उद्यान से जुड़ी विभिन्न पॉलिसी के प्रस्तावों पर डेडलाइन तय, CS ने दिए निर्देश !
देहरादून: उत्तराखंड में कृषि और उद्यान विभाग के विभिन्न कार्यों और तमाम पॉलिसी पर समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी पॉलिसी पर जल्द से जल्द अंतिम प्रस्ताव भेजे जाने के आदेश दिए. बैठक में मधुमक्खी पालन से लेकर फ्लोरीकल्चर, एप्पल नर्सरी पॉलिसी तक पर भी चर्चा की गई.प्रदेश में मिलेट पॉलिसी, एप्पल नर्सरी पॉलिसी, कवि फार्मिंग पॉलिसी, हनी पॉलिसी, कृषि और उद्यान विभाग से जुड़ी तमाम पॉलिसी को लेकर चर्चा की गई. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सेतु आयोग और कृषि एवं उद्यान विभाग की बैठक की गई. इसमें UTPADAC (हाई डेंसिटी एप्पल पॉलिसी) में संशोधन के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए उद्यान विभाग को 15 दिन की डेडलाइन दी गई. इसके तहत सब्सिडी को तीन किश्तों में 80%, 10% और 10% किए जाने पर चर्चा की गई.फिलहाल पॉलिसी के तहत 171 एकड़ क्षेत्र में सेब उत्पादन के प्रस्ताव के संबंध में अभी तक 436 किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सेब उत्पादन को बढ़ावा देने और किसने की सुविधा को देखते हुए प्रस्ताव में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाने हैं. हाईटेक एप्पल नर्सरी पॉलिसी के संबंध में राधा रतूड़ी ने सभी स्टेकहोल्डर के साथ चर्चा करने के बाद पॉलिसी को अंतिम रूप देने के लिए कहा.कवि कल्टीवेशन पॉलिसी को भी एक सप्ताह से पहले अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं.