उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी धराली में जवानों को हेलीकॉप्टरों से पहुंचाने का फैसला,,,,
धराली जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन और खराब मौसम के बीच हवाई रास्ते से जवानों को पहुंचाने का फैसला किया गया है. उत्तराखंड सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के दो हेलीकॉप्टरों ने गुरुवार को सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सेना और एनडीआरएफ के जवानों और जरूरी उपकरणों को एयरलिफ्ट किया गया है. उम्मीद है कि इससे धराली में बचाव कार्य तेज होगा और लापता लोगों को खोजने के अभियान में मदद मिलेगी. दरअसल, नेशनल हाईवे पर भटवारी और गंगनानी के पास भरभराकर पहाड़ टूटने से रास्ते जाम हैं. ऐसे में एनडीआरएफ और सेना के जवान धराली तक नहीं पहुंच पा रहे थे ।











