देहरादून
देहरादून खतरे में।
देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लिगढ़ इलाके में सोमवार देर रात बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। अचानक हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी, जिससे सौंग नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया। तेज बहाव के कारण मालदेवता से टिहरी जाने वाली मुख्य सड़क का एक हिस्सा बह गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
इस आपदा में दो लोगों के लापता होने की खबर है। स्थानीय प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्र में डटी हुई हैं और लापता लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। आसपास के कई गांवों और बस्तियों में पानी भर जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
बादल फटने से कई मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों के मुताबिक, बारिश इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। कई जगह मलबा आने से हालात और गंभीर हो गए हैं। बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। वही ऋषिकेश से सभी रास्ते बंद होने की खबर आ रही है
इधर, मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
सीएम धामी ने कहा कि देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। नदी किनारे और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।











