Connect with us

हल्द्वानी में ताज चौराहा का नाम बदलकर, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के नाम पर रखने की मांग,,,,

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में ताज चौराहा का नाम बदलकर, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी के नाम पर रखने की मांग,,,,

हल्द्वानी। हल्द्वानी में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं भीम आर्मी के नेतृत्व में शहर के ताज चौराहे का नाम बदलने एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब के नाम पर स्थापित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन महापौर को संबोधित था, जिसमें कहा गया कि शहर में कई जगहों के नाम बदले गए हैं, उसी क्रम में ताज चौराहे का नाम भी पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव नगर निगम के पास पारित हुआ था।

ज्ञापन में कहा गया कि ताज चौराहे पर नाम बदलने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर फ्लेक्सी, बैनर और फूलों से सजावट भी कर दी गई थी। हालांकि, कार्यक्रम से कुछ ही देर पहले बिना किसी औपचारिक घोषणा के उक्त नामकरण को रद्द कर दिया गया और नाम से जुड़ी फ्लेक्सी व पोस्टर को बेरहमी से फाड़ दिया गया। इससे न केवल डॉ. कलाम का अपमान हुआ है, बल्कि उनकी स्मृति का भी अपमान किया गया है। यह कार्यवाही शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और उनके समर्थकों को गहरी चोट पहुंचाने वाली है।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]