उत्तराखण्ड
रेलवे भूमि का हुआ सीमांकन, विधायक सुमित हृदयेश ने जताया विरोध,,,,,,,,
हल्द्वानी: रेलवे, राजस्व विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को जवाहर नगर क्षेत्र में निरीक्षण एवं सीमांकन किया। इस दौरान रेलवे भूमि पर 90 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए गए। चिन्हित अतिक्रमण जिनमें अवैध निर्माण, आवासीय भवन,मस्जिद एवं मजार शामिल हैं। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चिन्हित अतिक्रमणकारियों को विधिक प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, आपत्ति दर्ज न कराने की स्थिति में आस्तिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम द्वारा मुनादी करा अतिक्रमणकारियों को स्वयं रेलवे की भूमि खाली करने की सलाह दी जा रही है।

इस कार्रवाई की सूचना पर समर्थकों संग पहुंचे हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि बेलगाम प्रशासन गरीबों को उजाड़ने का काम कर रहा है। कहा कि इस क्षेत्र में बरसों से रह रहे लोग नगर निगम को टैक्स देने के साथ-साथ बिजली और पानी का बिल भी देते हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि वह जनता के साथ खड़े हैं। कहा कि जनता की इस लड़ाई को वह सदन से लेकर कोर्ट तक लेकर जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर गिरजेश कुमार ने बताया कि नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया के बाद प्रस्तुत आपत्तियों और कागजात की जांच कर ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
अभियान का उद्देश्य सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराना एवं रेलवे संपत्ति से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। संबंधित विभाग इस प्रक्रिया के पूर्ण होने तक समन्वित प्रयास जारी रखेंगे।
इस दौरान मनीषा बिष्ट तहसीलदार हल्द्वानी, कुलदीप पांडे तहसीलदार लालकुआं, राजस्व एवं वन विभाग की टीम, पुलिस बल, रेलवे पुलिस एवं अन्य लाइन विभाग पहचान एवं नोटिस तामिली की प्रक्रिया में उपस्थित रहे।











