उत्तर प्रदेश
SGPGIMS, लखनऊ के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग ने अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया।
लखनऊ : लखनऊ एनेस्थिसियोलॉजी विभाग ने अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार पांडे प्रोफेसर सोमा कौशिक ने व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने क्रिटिकल केयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर चर्चा की पद्मश्री प्रोफेसर आर. के. धीमन ने विभाग की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।प्रोफेसर शालीन कुमार ने विभाग द्वारा शुरू किए गए पाठ्यक्रमों की सराहना की व प्रोफेसर प्रभात तिवारी ने विभाग के इतिहास के बारे में बात की और बताया कि कैसे विभाग ने समय के साथ विकास किया है।इसके बाद संस्थान के तरफ़ से पुरस्कार वितरण भी किया गया

विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया जिनमें सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी: डॉ. वंश प्रिया को सर्वश्रेष्ठ जूनियर रेजिडेंट IIIडॉ. कोल्लि अजीत कुमार सर्वश्रेष्ठ ऑफिस स्टाफ महेंद्र कुमार वर्मा सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग ऑफिसर सरिता श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ टेक्निकल ऑफीसर अमित यादव सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग ऑफिसर आउटसोर्स अतुल तिवारी
व खेल कूद गतिविधियों में नितिन त्रिवेदी को सम्मानित किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में तकनीकी स्टाफ प्रमिला, श्रद्धा, रुची, शिवानी और किरण ने अपनी सुरीली आवाज से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और मां सरस्वती की आराधना की।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संदीप खूबा, डॉ. सुरुची, डॉ. सपना यादव, डॉ. दिव्या अरोड़ा, डॉ. लैराब शेख और विभाग के रेजिडेंट्स और तकनीकी स्टाफ के सहयोग से किया गया।
राजीव सक्सेना ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।







