Connect with us

उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने टीबी संयुक्त चिकित्सालय , ठाकुरगंज के 07 गरीब टीबी मरीज़ों को लिया गोद।

उत्तर प्रदेश

उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने टीबी संयुक्त चिकित्सालय , ठाकुरगंज के 07 गरीब टीबी मरीज़ों को लिया गोद।

लखनऊ

प्रदीप गंगवार ने बताया कि हमारी मुहिम “ टीबी मुक्त लखनऊ “ को आगे बड़ाते हुए आज टीबी संयुक्त चिकित्सालय , ठाकुरगंज के 07 टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की गई। अभी तक प्रदीप गंगवार द्वारा एमडीआर टीबी से ग्रसित 158 गरीब मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है। 
टीबी मरीज़ों को गोद लेने के पश्चात मरीज़ों में अमूल चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। काफ़ी मरीज़ समय से टीबी मुक्त हो रहे हैं। 
 मरीज़ों द्वारा भी उक्त मुहिम से होने वाले लाभ के बारे में भी लगातार फीडबैक दिया जा रहा है तथा मरीज़ों द्वारा प्रदीप गंगवार को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। प्रदीप गंगवार पोषक पोटली के माध्यम से हाई रिच प्रोटीन डाइट जैसे - चना , मूँगफली , सत्तू , गुड , मखाना , दलिया , सोयाबीन इत्यादि सामग्री तथा चिकित्सक द्वारा बताये  गये प्रोटीन सप्लीमेंट्स भी प्रदान करते हैं। एवं प्रत्येक मरीज़ से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करके उसे मानसिक मज़बूती और उनका मनोबल बड़ाते हैं। पोषक पोटली में उल्लास कुमार , ऋषभ गुप्ता  ने भी सहयोग प्रदान किया। 

आज के कार्यक्रम में टीबी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस बी सिंह ,एसटीएस- एजाज़ अंसारी , रजनीश श्रीवास्तव ,निशा भारती , अनूप इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तर प्रदेश

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]