उत्तराखण्ड
देवभूमि फिर शर्मसार…
उत्तराखंड की शांत सरज़मीं एक बार फिर खून से लाल हो गई। जसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह जघन्य वारदात मंगलवार शाम सामने आई, जब बच्ची का शव गांव के पास गन्ने के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला।
परिजनों के मुताबिक, बच्ची दोपहर से लापता थी। काफी खोजबीन के बाद वह गन्ने के खेत में गंभीर हालत में पड़ी मिली। उसे तुरंत जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।












