उत्तराखण्ड
भाजपा प्रत्याशी को पटकनी देकर जीती,,,, देवकी बिष्ट
नैनीताल – सरल, सौम्य व मृदुभाषी चुनाव मैदान में उतरी देवकी बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी को पटकनी देते हुवे
भारी मत पाकर चुनावी रण को फतह कर लिया। इस जीत से पूरा परिवार और समर्थक उत्साहित हैं। जीत के बाद देवकी बिष्ट ने कहा उनकी जीत के साथ अब क्षेत्र के लोगों के लिए उनकी जवाबदेही ज्यादा हो गई है, वो पूरे मन से लोगों के और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगी।











