उत्तराखण्ड
कैंची धाम पहुंचे श्रद्धालु,,,, लगा भयंकर जाम।
नैनीताल। छुट्टियों पर कैंची धाम आने वाले यात्रियों को हमेशा जाम से होने वाली परेशानी से जूझना पड़ता है। होली पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे। लेकिन रविवार को लगे भयंकर जाम के कारण नैनीताल पहुंचे श्रद्धालुओं को नैनीताल से कैंची धाम तक पहुंचने में ढाई घंटे का समय लगा। कैंची धाम से मेहरागांव तक 11 किमी लंबा जाम लगने से श्रद्धालुओं और सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे श्रद्धालुओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। कुछ यात्रियों ने बताया कि उनके परिवार को दो घंटे से अधिक तक भवाली में फंसे रहना पड़ा। कहा कि जाम के चलते बच्चे परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने भी इसके लिए पुलिस व प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि प्रशासन जाम के लिए पार्किंग और शटल सेवा की उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।











