उत्तराखण्ड
धरासू पुलिस वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों को सूचित कर दी गई चेतावनी।शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो चालकों को किया गिरफ्तार। वाहन सीज।
उत्तरकाशी: पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने,नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने तथा नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों को भी सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी सुरेन्द्र भंडारी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर से चार टीम गठित कर अलग अलग स्थानों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेष रूप से नाबालिक वाहन चालक एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से रवाना की गई।
वृहद स्तर पर अभियान चलाकर 100 से अधिक वाहन चालकों का एल्कोमीटर टेस्ट किया गया। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए। मौके से नाबालिक वाहन चालकों के परिजनों को उनके पाल्य द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने के संबंध में मोबाइल फोन से अवगत करते हुए भविष्य में यातायात नियमों के उल्लंघन की पुनरावृत्ति न किए जाने हेतु चेतावनी दी गई।
अभियान के दौरान 05 चालान MV ACT एवं 3 चालान POLICE ACT के अंतर्गत किए गए।
अभियान आगे भी जारी रहेगा।