उत्तराखण्ड
धारचूला: बाहरी व्यापारियों को बाहर भेजने के लिए हुआ था बंद .. बंद का असर भारत के साथ- नेपाल में भी दिखा! भाजपाइयों ने धामी का पुतला फूंका ?
धारचुला-पिछले दिनों एक नाई के द्वारा धारचूला से दो नाबालिकों को अपने साथ बहला फुसलाकर बरेली ले जाया गया था जिसके बाद बाहरी लोगों पर क्षेत्र के निवासियों का खासा आक्रोश है तभी से लोग बाहरी व्यपारियों को बाहर भेजने की मांग कर रहे हैं और स्थानीय व्यापारियों ने धारचूला बंद किया..
बंद का असर भारत के साथ-साथ नेपाल में भी दिखाई दिया आपको बता दें क्योंकि धारचुला नेपाल सीमा से सटा हुआ ही क्षेत्र है ..
लोगों का कहना है कि जल्दी से जल्दी बाहरी लोगों को उनके अपने क्षेत्र में भेज दिया जाए वह हमारे क्षेत्र में आकर यहां का माहौल खराब कर रहे हैं ..हम नहीं चाहते कि पहाड़ भी अशांत हो .. पहाड़ी लोगों के रोजगार छीनने का भी आरोप लगाया और यहां तक कहा कि अगर यह वापस अपने क्षेत्र में नहीं गए तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा और बाहरी व्यापारियों को यहां से बाहर भेजा ही जाएगा..
ब्लॉक प्रमुख धारचूला ने कहा यह आंदोलन जाति,धर्म या व्यक्ति के खिलाफ नहीं परंतु अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ है.. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक हरीश धामी का पुतला भी फूकां इसी को देखते हुए प्रशासन पूरे दिन अपनी नज़र बनाए रखा था और जगह-जगह अपनी सक्रियता दिखाता दिखा ..