उत्तराखण्ड
धारचूला से बरेली,,,,,
धारचूला (पिथौरागढ़)। धारचूला के पांगला से बरेली के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है। इससे पिथौरागढ़, टनकपुर, बरेली जाने वालों के लिए सफर आसान हो गया है। अब यात्रियों को टैक्सियों में महंगा किराया नहीं देना पड़ेगा।
कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर स्थित पांगला की दूरी
धारचूला से 30 किमी है। मार्च दूसरे सप्ताह में निगम ने
पांगला से बरेली के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए
ट्रायल के तौर पर इस सेवा का संचालन किया था। ट्रायल
सफल रहने के बाद अब नियमित बस सेवा शुरू कर दी गई
है। तीन बसों का इस रूट पर संचालन किया जा रहा है।











