उत्तराखण्ड
धोनी ने IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 200 शिकार करने वाले बने पहले विकेटकीपर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने लखनऊ की पारी के दौरान आयुष बडोनी को स्टम्प आउट कर दिया. उन्होंने इसके साथ ही आईपीएल का एक महा रिकॉर्ड बना दिया.धोनी आईपीएल में 200 खिलाड़ियों को आउट करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी से पहले कोई भी विकेटकीपर यह आंकड़ा छू नहीं पाया था.धोनी ने बतौर विकेटकीपर अभी तक 201 खिलाड़ियों को आउट किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने 182 खिलाड़ियों को आउट किया है.











