राष्ट्रीय
निदेशक राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी ने आईपीएस जितेंद्र मणि त्रिपाठी को उच्च उपलब्धि प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
शिवम मिश्रा
दिल्ली-कई राज्यों से आये 87आईपीएस अधिकारियों ने राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी हैदराबाद में आईपीएस इंडक्शन ट्रेनिंग ली थी इनमे वरियता सूची में जितेंद्र मणि त्रिपाठी डिप्टी डायरेक्टर दिल्ली पुलिस अकैडमी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है इसलिए निदेशक राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी ने आईपीएस जितेंद्र मणि त्रिपाठी को उच्च उपलब्धि प्रमाण पत्र पुलिस आयुक्त के माध्यम से भिजवाया है
अकादमी में 08.01.2024 से 16.02.2024 तक 45वां इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स आयोजित किया गया। प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कक्षा कक्ष में भागीदारी, सहभागिता और सामान्य आचरण, प्रस्तुत केस स्टडी और बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा के आधार पर किया गया जिस्मे जितेंद्र मणि, आईपीएस, उप निदेशक, दिल्ली पुलिस अकादमी ने शीर्ष पांच प्रदर्शनकर्ताओं में स्थान हासिल किया।