Connect with us

गंदगी का अंबार, रसगुल्लों पर काक्रोच,,,

उत्तराखण्ड

गंदगी का अंबार, रसगुल्लों पर काक्रोच,,,

हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लक्ष्मी टॉकीज के पास स्थित तीन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी के दौरान ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब इन दुकानों का निरीक्षण किया तो वहां चूहों के खाए समोसे ट्रे में सजे मिले और रसगुल्लों पर कॉक्रोज़ मंडराते नजर आए।

दुकानों के भीतर गंदगी का आलम ऐसा था कि अधिकारी खुद हैरान रह गए। वहीं, मिठाइयों के आसपास साफ-सफाई न होने के चलते तीनों दुकानों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है और खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है, नगर आयुक्त ऋचा सिंह को मिली शिकायत के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जायसवाल स्वीट्स समेत तीन दुकानों की जांच की। निरीक्षण के दौरान मिठाइयां, जलेबियां और समोसे खुले फुटपाथ पर सजे मिले। दुकानदारों पर पाँच-पाँच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

इतना ही नहीं, नगर आयुक्त ने जब मिठाई की गुणवत्ता पर सवाल उठाए तो उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी ही बनाई मिठाई खाकर दिखाएं। लेकिन कई बार कहने पर भी कोई भी दुकानदार मिठाई खाने को तैयार नहीं हुआ, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि तीनों दुकानों से रसगुल्ले और बूंदी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब ये दुकानें तभी खुलेंगी जब नगर निगम से एनओसी मिल जाएगा।

इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण हटाकर नालियों की सफाई भी करवाई गई। मिठाई विक्रेताओं द्वारा नालियों पर रखे गए पटाल हटवा दिए गए ताकि नियमित सफाई संभव हो सके, गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एमबी इंटर कॉलेज के पास एक समोसे की दुकान का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कर्मचारी बड़े डेग में पैरों से आलू धोता नजर आया था। उस दुकान को भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने 15 दिनों के लिए बंद कर दिया था।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]