उत्तराखण्ड
खुलासा,,,, आपराधिक घटनाओं, चोरी, चेन स्नेचिंग,,,,,
हल्द्वानी। शहर में हुई आपराधिक घटनाओं चोरी, चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी, लूट मामलों का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र और अन्य स्थानों में हुई घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लाखों के आभूषण, मोबाईल और मोटर साईकिले भी बरामद बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों हल्द्वानी और मुखानी क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा चोरी, नकबजनी, चैन स्नैचिंग एवं लूट की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में दोनों थानों में विभिन्न मामले दर्ज किए। मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीमों को घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए।

जिसके तहत थानों की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी का अवलोकन तथा मुखबिर मानूर कर अलग-अलग स्थानों को रवाना किया गया। पुलिस, सीसीटीवी टीम द्वारा अथक प्रयासों से थानों में दर्ज मामलों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए चुराए एवं लूट के सामान तथा मोटरसाइकिले की बरामदगी की गई।











