उत्तराखण्ड
रानीखेत व्यापार संघ की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा।
रानीखेत (अल्मोड़ा) | रानीखेत में व्यापार संघ द्वारा व्यापार संघ कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया |बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने छावनी प्रशासन से मिलकर इन समस्याओं को उनके सम्मुख रखा। जिसमें मुख्यतः नगर में आवारा पशुओं गाय, कुत्ते, बंदरों आदि की रोकथाम करने के लिए कैन्ट प्रशासन से वार्ता की गयी | इसके अलावा रानीखेत नगर में साफ-सफाई बढ़ाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाने के लिए भी कैन्ट प्रशासन से वार्ता की गयी | व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कैंट प्रशासन से मुलाकात कर घिंघारीखाल स्थित शौचालय को हाईटैक शौचालय बनाने के लिए कैंट प्रशासन से वार्ता की गई,घिंघारिखाल में शौचालय के अभाव में महिलाओं सहित सभी राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है | इस बावत स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा आश्वस्त किया गया कि बहुत जल्द कैन्ट बैरियर के नजदीक घिंगारीखाल में हाईटैक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही नगर में खाली पड़ी जगहों में समुचित टू-व्हीलर्स पार्किंग व्यवस्था हेतु कैंट प्रशासन से वार्ता की गई। टैक्सों के आनलाईन जमा होने में आने वाली आम नागरिकों की परेशानियों के लिए भी कैंट प्रशासन से वार्ता की गई। रानीखेत व्यापार मण्डल की बैठक में नगर में ग्रीष्मोत्सव- शरदोत्सव व अन्य मेलों के आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु भी बैठक में सार्थक चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष दीपक पंत,महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा मेहरा,कोषाध्यक्ष भुवन पाण्डेय, उपसचिव विनित चौरसिया, मिडिया प्रभारी सोनू सिद्धकी आदि उपस्थित रहे |