उत्तरकाशी
उत्तरकाशी टनल के काम में व्यवधान, हो सकता है थोड़ा विलंब।
उत्तरकाशी-सिलक्यारा की सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच कल यानी बुधवार देर शाम से सिलक्यारा में 43 एंबुलेंस तैनात कर दी गईं है । इनमें से सात एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं। शेष एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ तैयार हैं। प्रतिपक्ष संवाद की टीम पहले दिन से ही ग्राउंड जीरो से पल -पल की खबर पहुंचा रही है हमारे संवाददाताओ ने आला अधिकारियों से वार्ता की और उन्हें बताया गया है कि सुरंग के भीतर फंसे श्रमिक आज बाहर आ सकते हैं। क्योंकि थोड़ा विलंब फिर से हो रहा है ,टनल के अंदर व्यवधान आया है वंहा पर एक जाली आ गई जिसको काट तो दिया गया है पर अभी फिर से कोई चीज है जो अंदर टकरा रही है। पर जल्द इस समस्या से निजाद पा लिया जाएगा ये आश्वासन दिया जा रहा है।
आगे की योजना यह कि ड्रिलिंग का काम पूरा होने के बाद पहले बचाव दल के सदस्य फंसे मजदूरों की ओर जाएंगे। इसके बाद पहिए लगे स्ट्रेचर से मजदूरों को एक-एक करके बाहर लाया जाएगा। इस दौरान मलबे के बाहर ही सुरंग के मुहाने पर तैनात डॉक्टर मजदूरों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। इसके बाद इन मजदूरों को मौके पर मौजूद एंबुलेंसों के जरिए हॉस्पिटल भेजा जाएगा।
हेल्थ टीम के नोडल अफसर डॉ. विमलेश कुमार के नेतृत्व में 22 डॉक्टर और 80 अन्य मेडिकल स्टाफ को भी सिलक्यारा और चिन्यालीसौड़ में तैनात रखा गया है। टनल के पास ही अलग-अलग जगह 150 ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की व्यवस्था की गई है।
सीएचसी तैयार फंसे मजदूरों के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार कर लिया गया है। यहां आईटीबीपी और पुलिस बल तैनात किया गया है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. विनोद कुकरेती ने बताया कि अस्थायी हास्पिटल में 41 बेड लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात है। उधर, शाम करीब पौने पांच बजे आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस ने अस्पताल को घेर लिया है।