उत्तराखण्ड
जिला आबकारी अधिकारी 70000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार : इस तरह पकड़ा गया आरोपी ।।
ऊधम सिंह नगर– ऊधम सिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा है । उसने शराब कारोबारी से 10 लाख रुपये के माल के एवज में 10 फीसदी के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार की रिश्वत लेते कार्यालय से रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीओ ने बताया कि खटीमा के देसी मदिरा के दुकान स्वामी ने साल 2023-24 में आवंटित दुकान का इस साल नवीनीकरण कराया और बीते वर्ष का पूरा अधिभार जमा करा दिया। पिछले वर्ष जमा अधिभार का 10,21,417 रुपये का माल वह नहीं ले पाया था। इस माल को लेने के लिए उसने जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा से मांग की। इस पर मिश्रा ने अधिभार के 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी तो उसने विजिलेंस में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।
जांच में आरोप सही पाए जाने पर निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने जिला आबकारी अधिकारी मिश्रा को शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।ट्रैप टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।