उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भवाली में विभिन्न विकास योजनाओं का किया निरीक्षण।
भवाली:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भवाली में देर शाम तक विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी ।
डीएम ने सेनिटोरियम बाई बाई पास फेस 1-2 का निरीक्षण, भवाली स्थित जसूली देवी धर्मशाला, हर्षशौली में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
भवाली में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भवाली समेत आस पास के इलाकों को जोड़ना जरुरी है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पर्यटन को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले साथ ही पर्यटकों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
जिलाधिकारी ने 11 करोड़ अधिक की लागत से बन रहे नैनीबैंड सेनिटोरियम बाई पास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से पर्यटन सीजन से पहले सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।साथ ही जिलाधिकारी ने सेनिटोरियम से भवाली पुल को 546 लाख से बन रहे मोटर पुल को मई 2025 से पूर्व बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और समयावधी से पूरा होना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सेनियोरियम के समीप रिसाइकलिंग प्लाट का भी निरीक्षण किया। बताया कि अवशेष कार्य जल्दी करलें जिससे कि कूड़ा सेग्रिगेशन का कार्य हो सके।
कैंचीधाम बाईपास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से सड़क निर्माण प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही अवशेष सड़क मार्ग में पेड़ों की गिनती व प्रथम चरण के कार्यों को शीघ्रता से करने के निर्देश लोनिवि व वन विभाग के अधिकारियों को दिए और जल्द सर्वे कर डी पी आर तैयार कर शासन को प्रेषित करने को कहा, ताकि उक्त सड़क के निर्माण से भवाली तथा अन्य क्षेत्रों में जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
जिलाधिकारी ने भवाली में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ।
भवाली में जनसुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने पेयजल आदि की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को भवाली के लिए सातताल से पेयजल व्यवस्था के लिए सर्वे करने की बात कही।। इस दौरान उन्होंने जसुली सौकयानी धर्मशाला व निर्माणाधीन पार्किंग,नगर पालिका खेल मैदान,भवाली बाजार आदि क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भवाली को नगर क्षेत्रान्तर्गत सभी सौचालयों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने दिसंबर मांह से जसुली संग्रहालय भवाली का भी संचालन प्रारंभ करने के साथ ही संबंधित को संचालन के निर्देश दिए।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल,महाप्रबंधक
केएमवीएन,एसडीएम प्रमोद कुमार,केएन गोस्वामी,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।