उत्तर प्रदेश
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ” में मनाया दीपावली पर्व
लखनऊ। “कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ” में आज दीपावली के शुभ अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रो.एम.एल.बी.भट्ट जी के निर्देशन में मरीजों एवं उनके परिजनों को मिष्ठान एवं उपहार वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रो. भट्ट ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा सभी के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि “दीपावली प्रकाश, सकारात्मकता और नए संकल्पों का पर्व है — आइए हम सब मिलकर रोग और अंधकार को दूर करने का संकल्प लें तथा सभी के जीवन में स्वास्थ्य और प्रसन्नता का प्रकाश फैलाएँ।” इस अवसर पर डीन डा. सबुही कुरैशी, डा.अंकुर वर्मा, डा.दुर्गेश, डा.अशोक व संस्थान के अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारियों ने भी मरीजों के साथ समय बिताया और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।
अंत में सभी ने मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और संस्थान के निरंतर प्रगति की मंगलकामनाएँ कीं।








