शनि केशरवानी
डोला तन मन उपाधि से वंचित लोग भी हैं विजेता , मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ” रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में बांधा समां
प्रयागराज- संगीत की धुन बजाते ही पाव थिरक उठे क्या बच्चे युवा बुजुर्ग महिला और पुरुष हर कोई सुर सरिता में गोता लगाने को आतुर हो उठा मन डोलने लगा और तन झूमने यह माहौल था डांडिया नाइट का जो रोटरी क्लब वाराणसी गंगा ने चौरसिया लान महमूरगंज में आयोजित किया गया प्रतिभागी तो मिस्टर किंग और क्वीन के लिए अपने हुनर दिख ही रहे थे लेकिन वे लोग भी जो वहां मौजूद थे उन्हें भी संगीत ने अपने मोहपास में बांध लिया डांडिया नृत्य खत्म हुआ तो खेल शुरू हो गए यहां भी उम्र की दूरियां मिट गई और लोग बढ़-चढ़कर खेलों का आनंद उठाने लगे डांडिया और खेलों में प्रतिभाग कर रहे लोगों पर पैनी नजर रखे हुई थी मिसेज एशिया विजयता सचदेवा जो सेलिब्रिटी गेस्ट के साथ जज के रूप में मौजूदा थी उन्होंने प्रतिभागियों के हुनर को देखा और अपनी कसौटी पर कस विजेताओं को चुना इस मौके पर विजेता सचदेवा ने रोटरी क्लब गंगा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से प्रतिभाओं को अपने हुनर को दिखाने का मंच मिलता है उन्होंने कहा प्रतियोगिता है तो उपाधि किसी को मिलेगी पर ऐसा नहीं है कि उपाधि से वंचित लोगों में हुनर की कमी है वे भी विजेता की श्रेणी में ही है उन्होंने रोटरी क्लब गंगा के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी वह इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे डांडिया नाइट के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रविंद्र प्रकाश जायसवाल रहे इस मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सुनील बंसल ने कहा कि प्रभु का उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों को पारिवारिक वातावरण तो देना है ही साथ ही भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ सुखद पल का अहसास करना भी है अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने किया जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व गवर्नर संजय अग्रवाल जी ने किया समझ में असिस्टेंट गवर्नर संदीप गुप्त ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने तथा धन्यवाद प्रकाश क्लब सचिव मनीष चौधरी ने किया प्रकाश जी अग्रवाल बिंदेश्वरी जायसवाल पप्पू जी एवं त्रिवेणी शंकर चौबे के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।