उत्तराखण्ड
प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के लिए समर्पित हुई 15 बहनें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत बोले, विश्व के लिए बेहतर काम कर रही बहनें।
श्रीनगर गढ़वाल – प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि श्रीनगर में आगामी 23 अप्रैल को श्रीनगर में अलौकिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 15 बहनों ने ब्रह्माचर्य का संकल्प लेते हुए प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विवि से जुड़कर अपना जीवन शिव आराधना एवं समाज सेवा में लगाने का संकल्प लिया। कन्याओं के अभिभावकों ने विवि की अन्तर्राष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन के हाथों अपनी कन्याओं को सौंपा गया। 15 बहनों का शिवलिंग के साथ अलौकिक विवाह समारोह बड़े-धूम धाम से मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसके साथ ही विवि का गढ़वाल क्षेत्र में पहला दादी मनोहर इन्द्रा राजयोग भवन का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समाज को नकारात्मक से सकारात्मक का रास्ता दिखाने वाले प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विवि के बहनों की सराहना की। कहा कि विवि के बहनें समाज सुधारक के रूप में काम करने के साथ ही नशा उन्मूलन सहित कई बुराईयों को मिटाने में जो योगदान दे रही है वह सराहनीय कदम है। समाज सेवा के लिए समर्पित हुई सभी बहनों एवं उनका अभिभावकों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। कहा कि जल्द ही उत्तराखंड सरकार विवि के नशा उन्मूलन पर एमओयू करेगी।
इस मौके पर विवि की अर्न्तराष्ट्रीय वक्ता बीके ऊषा बहन ने कहा कि केदारनाथ की इस भूमि पर साक्षात शिव विद्यमान है। ऐसी ज्ञान अप्रित भूमि पर श्रेष्ठ बनने का जो सौभाग्य हमे मिला है वह सराहनी है। कहा कि पुर्नजन्म में पार्वती स्वरूप में शिव से विवाह करने के लिए जो 15 बहनें आयी है यह दिन विशेष दिन है। उनके माता-पिता धन्य है, जिन्होंने पार्वती रूपी बेटियों का जन्म दिया। बीके ऊषा दीदी ने नारियल का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से नारियल बाहर से कठोर और अंदर से तरल और शुद्ध रहता है, उसी तरह समाज अपना नारियल वाला इगो तोड़े। इस मौके पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पौरी ने विवि द्वारा श्रीनगर में राजयोग का विवि स्थापित करने की शुभकामाएं दी। कहा कि इस तरह के संस्थाओं से समाज में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। इस मौके पर कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युजंय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, बीके प्रेम दीदी, लक्ष्मी दीदी, राधेश्याम गर्ग, बीके मेहर चंद, बीके नीलम बहन, बीके ऊषा, डॉ. दीपा रावत, सुषमा रावत, खिलेन्द्र चौधरी, लक्की सिंह, जितेन्द्र धिरवाण, गणेश भट्ट, भोपाल चौधरी, मनमोहन सिंधवाल, पंकज सती, जितेन्द्र रावत, भाष्कर अंथवाल, कुशलानाथ, पंकज सती, नगर पालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग गीता झिक्वांण, देवेन्द्र झिक्वाण, लखपत सिंह भंडारी सहित कई लोग मौजूद थे।