उत्तराखण्ड
खौफनाक हादसा,,,,
हल्द्वानी में रविवार को खौफनाक हादसा हुआ। चोरगलिया-सितारगंज हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब दो कारें आमने-सामने से टकरा गईं और टक्कर के तुरंत बाद दोनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर राख हो गए।
हादसा चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हुआ, जहां लखनऊ से नैनीताल घूमकर लौट रहे पर्यटकों की कार और बागेश्वर नंबर की एक अन्य कार आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को समय रहते वाहनों से बाहर निकाल लिया।











