उत्तर प्रदेश
इन्द्रापुरम में डूबते व्यक्ति की बचाई जान।
गाजियाबाद-गाजियाबाद के इंदिरापुरम के नहर में एक युवक डूब रहा था।युवक का पिता अपने बेटे को बचाने की गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई बचाने के लिए आगे नहीं आया, बल्कि डूबते युवक की वीडियो बनाने लग गए. तभी भीड़ को चीरता हुआ एक आदमी वहां आया और अपनी जान की परवाह किए बिना ही नहर में छलांग लगा दी. कीचड़ और गंदे पानी वाली इस नहर में यह आदमी डूबते हुए युवक को खींचकर किनारे पर ले आया. किनारे पर खड़े लोगों ने दोनों को पानी से बाहर निकाला. इस तरह एक युवक की जान बच गई. जान बचाने वाले सेना के पूर्व सैनिक धनवीर सिंह नेगी थे। नेगी भारतीय नेवी के पूर्व मरीन कमांडो रहे हैं. आज भी वो एक कुशल तैराक होने के साथ-साथ स्कूल में बच्चों को तैराकी की ट्रेनिंग भी देते हैं. धनवीर नेगी ने बताया कि इंदिरापुरम गौर ग्रीन के सामने नहर के किनारे पर काफी लोग जमा थे. और कुछ लोग किसी को बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे थे. नेगी ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि एक युवक नगर में डूबने से बचने के लिए हाथ-पैर मार रहा था. यह देखकर वह फौरान नहर में कूद पड़े. और तैरते-तैरते डूबते हुए युवक के पास पहुंच गए. उन्होंने एक हाथ से युवक को पकड़ा और किसी तरह से खुद को भी बचाते हुए किनारे पर आ गए। इस तरह फौजी ने यंहा भी अपना फर्ज निभाया।”प्रतिपक्ष संवाद’ टीम फौजी भाई को सेल्यूट।