उत्तराखण्ड
होली होने के कारण,,, जूमे की नमाज का समय 2.30 पर ।
उत्तरकाशी। आगामी होली और
रमजान की जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण जामा मस्जिद अल्पसंख्यक सेवा समिति ने जुमे के समय में परिर्वतन किया है।
समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि 14 मार्च को जुमे की नमाज 2:30 बजे पर अदा की जाएगी। इसको लेकर उन्होंने पुलिस के साथ भी बैठक की।
जामा मस्जिद अल्पसंख्यक सेवा समिति के अध्यक्ष इसतियाक अहमद ने बताया है कि होली और रमजान दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं। यह दोनों 14 मार्च को एक ही दिन मनाए जाएंगे।









