उत्तराखण्ड
रैली के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल फोन पर हाथ साफ,,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने देहरादून में आज 30 अप्रैल को ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया. जिसमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इसके अलावा रैली में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया.
देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया.रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान मंच से सभी वरिष्ठ नेताओं ने बारी बारी से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हालांकि संबोधन के दौरान मंच में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कुछ असामाजिक तत्व भी चढ़ आए. मंच पर जरूरत से ज्यादा भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के दोनों मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया ।











