उत्तराखण्ड
सुरेश रैना को ED का नोटिस,,,,,,
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को ईडी ने बुधवार को पूछताछ के लिए अपने दिल्ली दफ्तर में बुलाया है. संघीय जांच एजेंसी बेटिंग ऐप 1xBet मामले में उनका बयान दर्ज करेगी. कुछ दिन पहले आज तक ने खबर ब्रेक की थी कि सुरेश रैना सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं और उन्हें जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में अपना गेमिंग एम्बेसडर बनाया था. बेटिंग कंपनी ने तब कहा था, ‘सुरेश रैना के साथ हमारी यह साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसलिए उनकी इस भूमिका को रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसेडर का नाम दिया गया है और वह हमारे ब्रैंड के इस तरह के पहले एंबेसेडर हैं.’
पुणे के युवक ओंकार राउत ने बेटिंग ऐप पर सात साल में 80 लाख रुपये गंवा दिए. 2018 में 100 रुपये से शुरुआत करने वाला यह गेम उसकी जिंदगी तबाह कर गया. ओंकार अब इस ऐप पर प्रतिबंध की मांग कर रहा है और कई बार उसके मन में आत्महत्या का भी ख्याल आ चुका है. अब वह युवाओं को इस जाल में फंसने से बचने की अपील कर रहा है और सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.











