उत्तराखण्ड
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाया: CM धामी के सचिव की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे थे ।।
उत्तराखण्ड: लोक सभा चुनाव 2024 से पहले निर्वाचन आयोग ने एक ल बड़ा फैसला लिया है , उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के दिए निर्देश ।लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही 5 राज्यों (गुजरात, यूपी, बिहार, हिमाचल, झारखंड) के गृह सचिव को भी हटाने के निर्देश हैं। शैलेश बगोली अभी तक गृह सचिव के पद पर बने हुए थे और साथ ही वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव का दायित्व भी संभाल रहे थे। आयोग द्वारा निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। जिसके बाद ही निर्वाचन आयोग नए गृह सचिव का नाम तय करेंगे।