उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में बिजली महंगी,,,,,
देहरादून। उत्तराखंड में बिजली महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो कि पिछले तीन साल में न्यूनतम है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। 27.50 लाख उपभोक्ता इससे प्रभावित होंगे।
शुक्रवार को विद्युत नियामक आयोग कार्यालय में अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा ने नई विद्युत दरों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल ने 12.01% बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसके बदले में 0.10% बढ़ोतरी हुई। आयोग ने पिटकुल को 12.07% प्रस्ताव के सापेक्ष 1.9%, यूजेवीएनएल को 5.15% के सापेक्ष 3.6% की बढ़ोतरी की है। आयोग ने इस बार कृषि सहयोगी सेवाओं में 75 किलोवाट से ऊपर के उपभोक्ता को छोड़कर बाकी सभी के फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।











