उत्तराखण्ड
स्वास्थ्य केंद्र में, फिल्मी गानों पर नाचते दिखे कर्मचारी,,, मरीज़ परेशान
महोबा के श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शर्मनाक लापरवाही सामने आई, जहां ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को छोड़कर अश्लील गानों पर डांस करते नजर आए। अस्पताल को डीजे फ्लोर में बदलकर महिला और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी “डोंट टच माई घांघरिया रंग रसिया” और “जुगनी-जुगनी” जैसे गानों पर झूमते रहे। इलाज के लिए आए मरीज दरवाजे बंद पाकर परेशान होते रहे, जबकि स्टाफ साउंड बॉक्स पर मस्ती में मशगूल था। इस करतूत का वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे और लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया ।











