उत्तराखण्ड
देहरादून में लगा रोजगार मेला, सैकड़ों बेरोजगारों ने किया, आवेदन 24 मई को लगा रोजगार मेला

देहरादून सेवायोजन कार्यालय ने देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे. रोजगार मेले में करीब 1500 आवेदन आये. इस मेले में 34 अलग-अलग सेक्टर की निजी कंपनियों ने हिस्सा लेकर करीब 560 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू किया. आपको बता दें कि रोजगार मेले में 10,000 रुपए से लेकर 40 हजार सेलेरी तक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

रोजगार मेले में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों ने हिस्सा लिया है. जिसमें बाएजुस, महिंद्रा, अम्बर, और एचडीएफसी सहित 34 निजी कंपनियां शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार सेवायोजन क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सेवायोजना क्षेत्रीय कार्यालय में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में रोजगार मेला आयोजित किया गया.
तीन महीने के बाद रोजगार मेला आयोजित किया गया. तीन महीने में लगने का सबसे बड़ा कारण था कि हमारी कोशिश थी कि ऐसी कंपनियां बुलाई जाएं जिनसे कि युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प मिल सकें.
रोजगार मेले में 34 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. यहां करीब 560 से ज़्यादा रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू लिए गये.











