उत्तराखण्ड
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,,,,,,
रुद्रपुर। किच्छा और झनकट में पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले ड पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खटीमा के झनकट में आधी रात को हुई मुठभेड़ में इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शातिर बदमाशों से डकैती की घटना में प्रयोग किए गए दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस ,नगदी, बाइक मिली बरामद की है।
जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट में 27 हजार और 26 अप्रैल को किच्छा के एमए फ्यूल पैट्रोल पम्प पर इन बदमाशों ने तमंचों के बल पर 29 हजार 800 रूपये की लूट की थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया था और टीमें गठित की थी। बीते 28 अप्रैल की देर रात कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर झनकट में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई 34000 रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायर किया जिसके जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में अभियुक्त सूरज उर्फ माफिया निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा के पैर में गोली लगी थी, जिसे घायल अवस्था में सीएचसी नानकमत्ता उपचार के लिए लाया गया है। अभियुक्तों के दो साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों में। साहिल निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत, मोहित निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक, राहुल निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत, हरेंद्र उर्फ बिट्टू निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27शामिल है।











