उत्तराखण्ड
शिष्टाचार स्क्वाड,,,,
दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है. महिलाओं की ओर से आए दिन छेड़खानी का शिकायतें आती है. लेकिन अब मनचलों पर शिकंजा कसने वाला है क्योंकि दिल्ली में ‘एंटी ईव टीजिंग स्क्वाड’ तैनात किए जाएंगे जिसका नाम ‘शिष्टाचार स्क्वाड’ रखा जाएगा. यह स्क्वाड उत्तर प्रदेश के ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तर्ज पर बनाया जा रहा है और इसे राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा ।











