उत्तराखण्ड
डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी केन्द्र ने राज्य सरकार को कोई आर्थिक पेकेज नही दिया प्रीतम सिंह।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास हुए आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिये।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने भी
आपदा पीड़ित परिवारो से मुलाकात की।
इधर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा ।
आपदा से व्यापक रूप से जन धन की क्षति हुई है ।
जो कि बहुत दुखद है वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ।
मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बाद सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के लिए उचित कदम उठाए।
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार के पास आपदा के दौरान हुई जनहानि के सही आंकड़े भी उपलब्ध नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को आपदा से निपटने के लिए कोई आर्थिक पैकेज नहीं दिया गया है।